March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा09मार्च25*वैश्य अधिवक्ता समाज ने मनाया होली मिलन समारोह।

मथुरा09मार्च25*वैश्य अधिवक्ता समाज ने मनाया होली मिलन समारोह।

मथुरा09मार्च25*वैश्य अधिवक्ता समाज ने मनाया होली मिलन समारोह।

*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।

मथुरा*आज वैश्य अधिवक्ता एकता संगठन मथुरा द्वारा जम्मू स्वामी सिद्ध क्षेत्र जैन 84 मंदिर के सभागार हॉल में होली मिलन का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम हर्षवर्धन से मनाया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री *महावीर जैन जी
श्री ओम प्रकाश खंडेलवाल जी, श्री उमाशंकर अग्रवाल जी*,श्री जय नारायण वासुदेव जी,श्री मुकेश खंडेलवाल जी की उपस्थिति रही। होली मिलन कार्यक्रम का संचालन श्री मदन मोहन अग्रवाल जी व निमेश कुमार गर्ग द्वारा बहुत ही संजीदगी के साथ खुशनुमा माहौल बनाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के गान के साथ किया गया कार्यक्रम मैं आए अधिवक्ताओं का चंदन लगाकर और पटका पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ—*
“मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग जुड़ते गये और कारवां बनता गया”

कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए होली के अवसर पर निमेश कुमार गर्ग के द्वारा होली पर कुछ पंक्तियां इस प्रकार कही गई—
संस्कृति की परंपरा है
संस्कारों की विरासत है
प्रकृति का पर्व है
होली हमारा गौरव है
इनसे जुड़ी बचपन की यादें हैं
ये युवाओं का कर्तव्य है
खुशियों के पैमाने पर तय हैं
बुढ़ापे तक इसकी भागीदारी
यह प्रकृति का पर्व है
होली हमारा गौरव है
होली का प्रतीक न्याय की जय का है इतिहास अन्याय का अंत है
यह खुशियों की पहचान है
यह धर्म है जय गान है
यह प्रगति का पर्व है
होली हमारा गौरव है
होली के अवसर पर अधिवक्ता रमेश चंद्र अग्रवाल जी के द्वारा राधा कृष्ण के ऊपर कुछ इस प्रकार सुनाया गया वृंदावन में उड़े गुलाल कह दो राधा रानी से
राधा हमारी भोली भाली नटखट नंद के लाल कह दो राधा रानी से
राधा हमारी गोरी गोरी श्याम सलोने नंदलाल कह दो राधा रानी से
राधा के माथे पर बिंदिया सोहे मोर मुकुट नंदलाल कह दो राधा रानी से राधा के हाथों में चूड़ियां सोहैं बंसी बजावे नंदलाल कह दो राधा रानी से

होली के अवसर पर मयंक अग्रवाल एडीसी रिवेन्यू के द्वारा होली पर चार पंक्तियां सुनाई गई
साल भर बाद आता है ऐसा पल
जब होता है रंग का मिलन
रंग दिए जाते हैं चेहरे को
माफ कर दिया जाता है
नहीं रहता है किसी में भी मनभेद दोष
रंगों को साफ कर दिया जाता है
गुलाल के रंग में होता है
तन और मन
होली के त्यौहार में जब होता है रंग का मिलन
चूँकि किसी भी कार्यक्रम या संस्था की शुरुआत छोटे स्तर से ही होती है बाद में ही वह बड़े स्तर पर पहुँचता है उस हिसाब से आज के कार्यक्रम में आदरणीय अधिवक्ताओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक थी और वैश्य समाज के आदरणीय वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद कार्यक्रम को प्राप्त हुआ ।
किशोरी खंडेलवाल जी के द्वारा कहा गया
“सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है ”
होली मिलन समारोह में निम्न वैश्य अधिवक्ताओं की उपस्थित निम्न रही
श्री रमेश चंद्र अग्रवाल जी,श्री मदन मोहन अग्रवाल जी,श्री गर्वित अग्रवाल जी,श्री मुकेश कुमार खंडेलवाल जी,श्री अविरल गर्ग जी, श्री मंगतराम अग्रवाल जी,श्री देवेंद्र कुमार गोयल जी,श्री महेश चंद्र गर्ग जी,श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल जी, श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी,श्री सिद्धांत जैन जी,श्री राहुल अग्रवाल जी, श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल जी,श्री युगल किशोर गर्ग जी,श्री कपिल गर्ग जी, श्री पंकज गोयल जी,श्री चंद्रशेखर अग्रवाल जी,श्री कृष्णा खंडेलवाल जी, श्री सुरेश गुप्ता जी,श्री निमेश कुमार गर्ग जी,श्रीमती ममता मोदी जी,किशोरी खंडेलवाल जी,श्री एमके अग्रवाल जी,श्री संजय जैन जी, श्री अंकित अग्रवाल जी,श्री मिकेंद्रनाथ गुप्ता जी,श्री जय नारायण वार्ष्णेय जी
श्री मुकेश कुमार अग्रवाल जी,श्री विजय कुमार गर्ग जी, श्री मयंक अग्रवाल जी, श्री अमित कुमार जैन जी,श्री अमन गुप्ता जी ,श्री मयूर गर्ग जी, श्री पवन कुमार खंडेलवाल जी,
श्री कार्तिक गर्गजी,श्री उमंग गुप्ता जी, श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी, श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल जी,श्री बृजेश अग्रवाल जी, श्री योगेश कुमार गुप्ता जी,श्री राहुल गुप्ता जी, श्री उमाशंकर अग्रवाल जी,श्री विशन स्वरूप अग्रवाल जी, श्री महावीर जैन जी, श्री ओम प्रकाश खंडेलवाल जी,आदि रहे
कार्यक्रम के सभी आयोजकों को बहुत बहुत साधुवाद*
*निमेश कुमार गर्ग एडवोकेट*
*मथुरा*
🙏🙏🙏

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.