🆕 मथुरा ब्रेकिंग….
मथुरा09मार्च25*एक लाख इनामी ढ़ेर….
यूपी के मथुरा में रविवार की सुबह-सुबह एक एनकाउंटर में एक लाख का ईनामिया छैमार गिरोह का सरगना दुर्दात अपराधी फ़ाती असद मारा गया है। असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे दर्ज थे। रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें यह दुर्दात अपराधी घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।*
जिसके विरुद्ध तीन दर्जन से ज़्यादा लूट,डकैती,हत्या के ज्ञात मुक़दमे है, इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे, उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के विरुद्ध यह एक बड़ी सफलता है।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*