मथुरा09मई2025*वृंदावन नगर निगम में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला।
मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा।विक्की वाल्मीकि प्रदेश महामंत्री ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में ढूंढा सफाई कर्मियों में डूडा के माध्यम से जो भर्ती कराई गई है, उसमें भ्रष्टाचार का पूरा बोल वाला रहा है। प्रत्येक सफाईकर्मी से एक एक लाख रुपए भर्ती के नाम पर नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेयर के नाम से उक्त लोगों ने वसूली की है, जिसके प्रमाण हम पर मौजूद हैं। समय आने पर पेश कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की अनेक लम्बित समस्याओं का अभी तक निदान नहीं हुआ है, जिसके लिए हमारा संघ बार-बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर चुका है, लेकिन समस्या जैसे कि तैसे बनी हुई है। हमारी लम्बित एवं वर्तमान समस्याएं निम्न प्रकार हैं– डूडा में कुछ दिन पहले लगाये गये 65 को भर्तियो की दोबारा जांच कराई जाये आउट सोर्सिग सफाई कर्मचारियों को नियमित वेतन 10 तारीख तक वितरण किया जाये एवं साप्ताहिक अवकाश दिया जाये संविदा सफाई कर्मचारियों को 6: वेतन (डी,ए) बढ़कर वेतन दिया जाये। आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को अब तक 412/ रुपये के हिसाब से वेतन मिल रहा है उसे बढ़ाकर 423.87 रुपये के हिसाब से दिया जाये, जो कि शासनादेशानुसार न्यायसंगत होगा। संध आपको बेहतर 72 घण्टे का अल्टीमेटम दे रहा है यदि 72 घण्टे के पशचात् भी हमारी उपरोक्त्त मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए