July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा08मई2023*थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,

मथुरा08मई2023*थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,

मथुरा08मई2023*थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,

प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या करने वाली महिला व प्रेमी को किया गिरफ्तार व आलाकत्ल दुपट्टा बरामद-*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के द्वारा दिनांक 08.05.2023 को मय हमराही पुलिस बल के हत्या के अभियोग मे वांछित चल रहे हत्यारे प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी व प्रेमिका अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.05.2023 को पीएमवी कालेज के पास हनुमान मंदिर बिरला मंदिर मथुरा वृंदावन रोड पर थाना गोविन्दनगर मथुरा से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*घटना क्रम-*
उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर वादी श्री प्रहलाद सैनी पुत्र मोहन सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मन्दिर थाना गोविन्द नगर मथुरा द्वारा अपने भाई मृतक सिकन्दर उर्फ हीरा पुत्र मोहन सैनी नि0 लक्ष्मीनगर, बिरला मंदिर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा की दिनांक 03.05.2023 को गला घोटकर हत्या करने के सम्बंध मे मु0अ0स0 138/2023 धारा 302 भादवि बनाम 1. गौरव उर्फ डेविड सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर मथुरा व 2. अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) पंजीकृत किया गया था ।

*घटना का अनावरण –*
मृतक सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी पुत्र मोहन सैनी नि0 लक्ष्मीनगर, बिरला मंदिर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा जोकि अपनी पत्नी अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) व अपने 06 वर्षीय पुत्र के साथ गौरव सैनी उर्फ डेविड पुत्र पप्पू सैनी के घर लक्ष्मीनगर बिरला मंदिर पर किराये पर रह रहा था। गौरव मकान का किराया लेने आता जाता था। इसी बीच अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) के सम्बन्ध गौरव सैनी से हो गये थे । सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी को यह बात पता चल गयी थी । तो उसने अपनी पत्नी अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) को गौरव सैनी से मिलने को मना किया था और गौरव से घर पर आने को मना किया था । सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी जोकि अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) व गौरव के प्यार के बीच बाधा बन चुका था । दिनांक 03.05.2023 की रात्रि को मौका पाकर अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) व गौरव उर्फ डेविड सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर मथुरा द्वारा मिलकर सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी की दुपट्टा ( चुन्नी) से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता-*
1.गौरव उर्फ डेविड सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर मथुरा
2.अभियुक्ता (मृतक की पत्नि)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 138/2023 धारा 302 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।

*बरामदगीः- *
हत्या मे प्रयोग की गयी दुपट्टा (चुन्नी) ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
निरी0 अपराध श्री विनोद कुमार भारद्वाज थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाटी थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
है0का0 गब्बर सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
है0का0 अरविन्द सिंह थाना गोविन्दनगर मथुरा .।
है0का0 विनोद कुमार थाना गविन्दनगर मथुरा ।
म0का0 मंजू थाना गोविन्दनगर मथुरा जिला मथुरा ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.