मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा08दिसम्बर23*सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के खिलाफ सवर्णों ने दिया ज्ञापन और निकाली आक्रोश रैली*
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी जी हत्या विगत दिनों जयपुर में अज्ञात लोगों के द्वारा की गई थी जिसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चल रहा है आज मथुरा के सवर्णों संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें करणी सेना सवर्ण आर्मी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें सवर्ण समाज के युवाओं में रोष व्याप्त था पूरे समाज ने हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की ज्ञापन और रैली के समय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ,पूर्व विधायक ठाकुर कुशलपाल सिंह ,गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह , चंद्रप्रकाश शर्मा ,लोकेश ठाकुर,पंकज राजपूत,लेखराज राघव रवि राजपूत ,मदन राघव , दिनेश तिवारी दुष्यंत भारद्वाज , कन्हैया राजावत विष्णु सिसौदिया दिवाकर तरकर ,मुकेश सिकरवार आदि लोग उपस्थित रहे

More Stories
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*
सहारनपुर23 जनवरी २६*छत से उतरे चोर, डायमंड शोरूम में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ*
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं