संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक मथुरा
मथुरा08जनवरी2023* थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़।
गिरफ्तार बदमाश का नाम जाहिर पुत्र अयूब निवासी पलवल हरियाणा। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार। मथुरा थाना हाईवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।घयाल बदमाश को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती। बदमाश के अन्य साथियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जाहिर पुत्र आयूब निवासी हजपुरी छैसा पलवल हरियाणा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडे एसपी सिटी एमपी सिंह एवं थाना हाईवे सीओ सिटी हर्षिता सिंह माया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई।
बाइट शैलेश कुमार पांडये

More Stories
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*