September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा07सितम्बर24*राधाष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर उच्चाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

मथुरा07सितम्बर24*राधाष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर उच्चाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

मथुरा07सितम्बर24*राधाष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर उच्चाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक।

मथुरा से पत्रकार सुशील शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक।

मथुरा।बरसाना में 10 और 11 सितंबर को आयोजित होने वाले राधाष्टमी मेले की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त रितु महेश्वरी, एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) अनुपमा कुलश्रेष्ठ और आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) दीपक कुमार ने की। मथुरा के जिलाधिकारी (डीएम) शैलेन्द्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विभिन्न निर्देश दिए। इस वर्ष मेले में भीड़ प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वन-वे रास्ते की विशेष व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोककर टुकड़ियों में राधारानी मंदिर दर्शन के लिए भेजा जाएगा, जिससे मंदिर के अंदर भीड़ नियंत्रित रहे। पिछले साल की कमियों को ध्यान में रखते हुए, व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है।

वन-वे दर्शन की होगी विशेष व्यवस्था

राधाष्टमी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार एकल मार्ग (वन-वे) की व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त रितु महेश्वरी ने कहा कि श्रद्धालु पीली कोठी तिराहे से कटारा पार्क होते हुए सुदामा चौक की सीढ़ियों से राधारानी मंदिर में प्रवेश करेंगे और दर्शन के बाद गाड़ियों वाले रैंप से नीचे उतरेंगे। वन-वे मार्ग को सुचारू रखने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी और बीच-बीच में उन्हें रोका जाएगा ताकि मुख्य द्वार पर भीड़ न हो। मंदिर के अंदर धैर्य से दर्शन कराने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य और संयम के साथ दर्शन करें, क्योंकि मंदिर की सीमित क्षमता है। हालांकि, श्रंगार आरती के दौरान थोड़े समय के लिए मंदिर बंद रहेगा, लेकिन उसके बाद दर्शन निरंतर होते रहेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी से होगी निगरानी

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को 7 जॉन और 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। डीएम शैलेन्द्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मेला क्षेत्र में कुल 48 पार्किंग स्थल और 86 बैरियर बनाए जाएंगे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

पूरे मेला क्षेत्र में 52 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिनमें से 29 स्थानों पर अस्थाई और 23 स्थानों पर स्थाई कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों की निगरानी में सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.