August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा07मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ खास खबरें

मथुरा07मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ खास खबरें

मथुरा07मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ खास खबरें

 

[07/05, 1:55 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 मई 25*एसओजी टीम वह वृंदावन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

*थाना वृन्दावन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुये पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को एक मोबाइल आई फोन, 4600/- रुपये, एक अवैध तमन्चा (02 जिन्दा व 03 खोखा )कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के साथ किया गिरफ्तार ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय* के निर्देशन में एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन* के कुशल नेतृत्व में *थाना वृन्दावन पुलिस टीम एवं एसओजी टीम* की संयुक्त कार्यवाही में थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 253/2025 धारा 304(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले प्रकाश में अभियुक्त गणेश उर्फ अनेश पुत्र सतीश निवासी सौंसा थाना मगोर्गा जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को घटना में छिने गये एक मोबाइल आई फोन, 4600/- रुपये, एक अवैध तमन्चा (02 जिन्दा व 03 खोखा ) कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के साथ मुठभेड़ मे घायल/गिरफ्तार किया । थाना स्थानीय से गिरफ्तारशुदा/घायल अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घायल/गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
गणेश उर्फ अनेश पुत्र सतीश निवासी सौंसा थाना मगोर्रा जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
गौ ग्राम गेट चेतन्य बिहार फेस-2 से धौरेरा की तरफ 250 मीटर की दूरी पर वृन्दावन ।

*घायल/गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
1.एक मोबाइल आई फोन
2.4600/- रुपये
3.एक तंमचा
4.03 खोखा कारतूस
5.02 जिन्दा कारतूस
6.घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल होरो एक्ट्रीम चैसिस नम्बर BBLKCU187HH01776 ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1.मु0अ0सं0 254/2025 धारा 109 वीएनएस (पुलिस मुठभेड) व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 253/2025 धारा 304(2),317(2) BNS थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 1228/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 905/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 902/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 225/2024 धारा 414 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7.मु0अ0सं0 101/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.अपराध निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री राकेश कुमार प्रभारी एसओजी जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री शिवशरन सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री कुलवीर सिंह तरार थाना वृन्दावन मथुरा ।
5.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.है0का0 1085 पंकज कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
7.है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
8.है0का0 899 चन्द्रप्रकाश थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
9.का0 1575 आकाश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
10.का0 650 दीपक कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
11.है0का0 1052 सुधीर कुमार एसओजी टीम मथुरा।
12.है0का0 1118 प्रवीण कुमार एसओजी टीम मथुरा।
13.है0का0 1949 प्रेमपाल एसओजी टीम मथुरा।
14.का0 3073 पुष्पेन्द्र कुमार एसओजी टीम मथुरा।
15.का0 रामपाल सिंह एसओजी टीम मथुरा।
[07/05, 1:57 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 मई 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जागृति 4.0 के अनुपालन में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 05.05.2025 को जनपद मथुरा के थाना बरसाना, बलदेव, राया एवं जमुनापार की पुलिस टीमों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध,कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।*

Taza Khabar