May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा07जून2023*महापौर व नगर आयुक्त ने किया गोवर्धन चैराहा अण्डर पास पर कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य लोकार्पण।

मथुरा07जून2023*महापौर व नगर आयुक्त ने किया गोवर्धन चैराहा अण्डर पास पर कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य लोकार्पण।

मथुरा07जून2023*महापौर व नगर आयुक्त ने किया गोवर्धन चैराहा अण्डर पास पर कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य लोकार्पण।

मथुरा से संवाददाता रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

आज दिनांक 06.06.2023 को मा0 महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी एवं नगर आयुक्त श्री अनुनय झा जी द्वारा गोवर्धन चैराहा अण्डर पास पर कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य लोकार्पण किया गया।
नगर आयुक्त श्री अनुनय झा जी द्वारा बताया गया कि पूर्व में गोवर्धन चैराहा अण्डर पास पर गन्दगी व दुर्गन्ध रहती थी। अण्डर पास के नीचे पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये वाहन इकट्ठा किये हुये थे।
आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के सहयोग से गोवर्धन चैराहा अण्डर पास में ग्रीनरी, वृक्षारोपण, आई लव मथुरा-वृन्दावन सेल्फी प्वाइंट, वाॅलपेंटिंग का कार्य कराया गया है एवं आगरा विकास मंच के सहयोग से स्टैच्यू लगाने का कार्य किया गया है। नगर निगम द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया। एन0एच0ए0आई0 के सहयोग से प्रकाश एवं ग्रील लगाकर वेरीकेटिंग करायी गयी है। पूर्व में गोवर्धन चैराहा पर अधिक मात्रा में नेटवर्क केबिलों का जाल विछा हुआ था, जिसको जी0एस0टी0 विभाग से सम्पर्क कर हटवाया गया। अन्य विभाग जैस- मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, वि़द्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग द्वारा भी सौन्दर्यीकरण कार्य में सहायोग प्रदान किया गया है।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा उपरोक्त सभी विभाग एवं संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि सभी के सहयोग से गोवर्धन चैराहा का सौन्दर्यीकरण कराया गया।
मा0 महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि कई विभागों के सहयोग से मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गोवर्धन अण्डर पास के नीचे सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है। मा0 महापौर महोदय द्वारा मथुरा-वृन्दावन के सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कि अण्डर पास की सुन्दरता को बनाये रखे। उन्होने कहा कि भूतेश्वर चैराहे के सौन्दर्यीकरण से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता का अनुभव होगा।
उदघाटन कार्यक्रम में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के पार्षदगण, श्री अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, श्री राज कुमार मित्तल सहायक नगर आयुक्त, श्री आदेश कुमार डिप्टी कलैक्टर, श्री विजय नारायण मौर्य महाप्रबंधक जल आदि उपस्थित रहे।

About The Author