August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा07जुलाई23*बिजली के जर्जर तारो से हुई गाय की मौत और विभाग के कर्मचारी बेशुध !

मथुरा07जुलाई23*बिजली के जर्जर तारो से हुई गाय की मौत और विभाग के कर्मचारी बेशुध !

मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक

मथुरा07जुलाई23*बिजली के जर्जर तारो से हुई गाय की मौत और विभाग के कर्मचारी बेशुध !

नौहझील के गांव हसनपुर में ट्रांसफार्मर से लगते हुए तारो से मौत हो गई तारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है लैनमेन भी इन बातों पे ध्यान नहीं दे रहे थे जबकी ट्रांसफॉर्मर के पास सार्वजनिक शौचालय है या गांव के आदमी बच्चे सोच के लिए यहाँ आते रहते हैं और यहाँ रविबार के दिन बाज़ार भी लगता है जिससे आस पास के गांव के आदमी भी बाजार में आते हैं जिसे काफी भीड होती है शासन-प्रशासन का इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं है, आगे भी इसे घटना होने की संभावना है तथा गाय के शव को अभी तक दफनाया नहीं गया है
जिसे दुर्गंध फेल रही है

Taza Khabar