मथुरा07अप्रैल24*यमुना में चलने वाले गरुण क्रूज हुआ तैयार, जल्द कर सकेंगे सैर*
वृंदावन। यमुना में उतरे क्रूज के ट्रायल से पहले उसके डबल इंजन और संचालन प्रक्रिया को परखने के लिए शनिवार को केशीघाट से लेकर जुगलघाट तक चलाया गया। इस टेस्टिंग के दौरान क्रूज के इंजन, एसी, लाइट व्यवस्था को भी चेक किया गया।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक
गरुण क्रूज को चलाने वाले कैप्टन निहार प्रधान ने यमुना में केशीघाट से लेकर जुगलघाट तक लगभग सौ मीटर दूर तक क्रूज चलाकर उसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है। लगभग 20 मिनट की टेस्टिंग हुई। कैप्टन ने बताया कि वर्तमान में यमुना में जल कम है। इस दशा में क्रूज का इंजन, उसके एसी और लाइट सिस्टम को चेक किया गया।उन्होंने बताया कि क्रूज 6 फीट पानी की गहराई में भी चल सकता है। डबल इंजन होने के कारण यमुना में चलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पानी के अनुसार ही क्रूज में यात्री को सीट उपलब्ध कराई जाएगी। सामान्य तौर पर 100 से 70 लोग एक साथ क्रूज में यात्रा कर सकेंगे। यमुना में पानी की अधिकता होने पर 150 लोग क्रूज में यात्रा कर सकते हैं।
बाइट – निहार प्रधान, कैप्टन गरुण क्रूज
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*