मथुरा07अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जनपद मथुरा की आज की क्राइम रिपोर्ट
[07/04, 8:26 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 अप्रैल 2025*“Operation Conviction”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा वादी मुकदमा के भाई की पत्नी के साथ मिलकर वादी मुकदमा के भाई की हत्या कर साक्ष्य छुपाने वाले बाल अपचारी को 02 वर्ष 02 माह की अवधि के लिए सुधारात्मक सेवाओं हेतु राजकीय विशेष ग्रह (बालक) इटावा भेजा गया व 5,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया* ।
थाना सुरीर जनपद मथुरा
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 04.07.2025 को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302,201 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा से सम्बन्धित अपचारी को 02 वर्ष 02 माह की अवधि के लिए सुधारात्मक सेवाओं हेतु राजकीय विशेष ग्रह (बालक) इटावा भेजा गया व 5,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.03.2025 को माननीय न्यायालय एडीजे 02 जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302,201 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा से सम्बन्धित पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 3,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता*
एक अपचारी
*अभियोग का विवरण:-*
(मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302,201 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा)
[07/04, 8:27 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 अप्रैल 2025*“Operation Conviction”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा सुनार से रास्ते में लूट करने वाले बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
थाना बलदेव जनपद मथुरा
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 04.07.2025 को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 526/2017 धारा 392,411 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा से सम्बन्धित बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता*
बाल अपचारी
*अभियोग का विवरण:-*
(मु0अ0सं0 526/2017 धारा 392,411 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा)
[07/04, 8:29 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 अप्रैल 2025*“Operation Conviction”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
थाना बलदेव जनपद मथुरा
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 04.07.2025 को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 612/2017 धारा 307 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा से सम्बन्धित बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता*
बाल अपचारी
*अभियोग का विवरण:-*
(मु0अ0सं0 612/2017 धारा 307 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा)
[07/04, 8:30 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 अप्रैल 2025*“Operation Conviction”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा चैकिंग के दौरान बाल अपचारी व सह अभियुक्तगणों से 1,46,000 रुपये नकद व सफेद एवम् पीली धातु के जेवर व एक मोटरसाइकिल बरामद होने वाले बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
थाना बलदेव जनपद मथुरा
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 04.07.2025 को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 616/2017 धारा 414,411 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा से सम्बन्धित बाल अपचारी को निरुद्धी के समय बितायी गयी अवधि( 06 माह 24 दिवस) व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता*
बाल अपचारी
*अभियोग का विवरण:-*
(मु0अ0सं0 616/2017 धारा 414,411 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा)
[07/04, 8:34 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 7 अप्रैल 2025*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा मु0अ0स0186/2025 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित पीडिता/अपहृर्ता को किया गया बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
श्रीमान उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं गुमशुदा/अपहृर्ता की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.04.2025 को समय करीब 10.05 बजे मुखबिर की सूचना पर अपहृर्ता सम्वन्धित मु0अ0स0186/2025 धारा 137(2) बीएनएस को बाईपास तिराहा कस्बा व थाना कोसीकलां से बरामद किया गया । अपृहता उपरोक्त को नियमानुसार म0उ0नि0 द्वारा नियमानुसार निगरानी मे लेकर महिला हेल्प डेस्क कक्ष मे बिठाकर धारा 180 बीएनएसएस के बयान अंकित कराये गये तथा बाद बयान अपहृर्ता को आन्तिक एव वाहय मेडिकल परीक्षण कराने हेतु तथा अंतर्गत धारा 183 बीएनएसएस बयान अंकित कराने हेतु मा0 न्याया0 रवाना किया गया ।
*बरामदशुदा अपहृर्ता का नाम व पता:-*
पीडिता/ अपहृर्ता
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- बाईपास तिराहा कस्बा कोसीकलां थाना क्षेत्र कोसीकलाँ, दिनांक 07.04.2025 समय 10.05 बजे ।
*अपहृर्ता/पाडिता को बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. म0उ0नि0 काजल तोमर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
3. म0उ0नि0 पलक सोलंकी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
4. है0का0 1448 अर्जुन सिंह थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
More Stories
सागर07अप्रैल25*खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों में कोर समितियों का गठन किया*
सागर07अप्रैल25*पूर्व गृहमंत्री खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी बैठक लेंगे*
लखनऊ07अप्रैल25*सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कल महासंग्राम यात्रा