सौंख मथुरा ।
मथुरा07अगस्त*2023*84 लाख योनियों के फंदा से मनुष्य को मुक्ति दिलाती ब्रज चौरासी कोस यात्रा।
मथुरा में समय ब्रज चौरासी कोस यात्रा का महापर्व चल रहा है भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आकर के पैदल 84 कोस की यात्रा एवं वाहनों से यात्रा लगा रहे हैं ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए बहुत से समाजसेवियों द्वारा समाज सेवा की जाती है कोई भोजन व्यवस्था कोई जल की व्यवस्था और कोई ठहरने की व्यवस्था करता है जगह-जगह जलपान चाय पानी की व्यवस्था करती करी जाती है ऐसे ही एक समाजसेवी हैं मोतीलाल शर्मा जी
जो निरंतर लगभग 30 साल से ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था और भोजन व्यवस्था करते चले आ रहे है।
संवादाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।