मथुरा06मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[06/05, 7:28 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 6 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर एक बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह में बितायी गयी अवधि 07 माह 05 दिन व 1500/- रुपये का जुर्माना के दण्ड की सजा दिलवायी गयी ।*
अवगत कराना है कि एक बाल अपचारी, थाना जमुनापार जनपद मथुरा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के कर्मचारियों से 59,000/- रुपये व 02 मोबाइल लूट लेना, लूट में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर बरामद होना, तथा बालअपचारी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लूट-पाट कर धन अर्जित करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर क्रमशः मु0अ0सं0 30/2015 धारा 392/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 55/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 194/2015 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
उक्त अभियोग को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशन में, चिन्हित करते हुए मॉनीटरिंग सैल, मथुरा द्वारा माननीय न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी, जिसके परिणामस्वरुप दिनांक- 06.05.2025 को माननीय न्यायालय मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद मथुरा मथुरा द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर बाल अपचारी को 07 माह 05 दिन बाल सम्प्रेक्षण गृह में बितायी गयी अवधि व 1500/- रुपये का जुर्माना के दण्ड से दण्डित किया गया । अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले सहायक अभियोजक श्री तेजवारी सिंह का योगदान सराहनीय रहा है । सन्दर्भित अभियोग में प्रभावी पैरवी कर बाल अपचारी को सजा दिलाना मथुरा पुलिस की बड़ी सफलता है।
[06/05, 7:32 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 6 मई 25*थाना हाईवे जनपद मथुरा*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 में सफल अभ्यार्थियो के मेडीकल परीक्षण प्रक्रिया में पास कराने के नाम पर उत्तीर्ण अभ्यार्थियो से पैसा वसूलकर पास कराने की शिकायत पर ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट परिवेक्षण में कार्यवाही की गई । मुखबिर से प्राप्त हुई कि प्रभाकर हास्पिटल चंदन वन फेस-2 के डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सफल अभ्यार्थियो का मेडीकल परीक्षण कराने हेतु गठित टीम के सदस्य है, जिनके द्वारा अभ्यार्थियो को मेडीकल में पास कराने के नाम पर दलालों के माध्यम से अभ्यार्थियों को मेडीकल में फेल/असफल करने का भय दिखाकर रूपयों की उगाही की जा रही है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज सुबह समय करीब 09.30 बजे प्रभाकर हाँस्पिटल के पास डाक्टर प्रभाकर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से मेडीकल परीक्षण में अवैध रूप से पास कराने के नाम पर लिये गये 1,30,000/ (एक लाख तीस हजार) रूपये व 06 मोबाइल बरामद हुऐ। बरामद मोबाइलों में विभिन्न अभ्यार्थियो के बुलावा पत्र की फोटो मौजूद हैं। मौके पर मौजूद एक अभ्यार्थी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि दिनांक 09/05/2025 को उसका मेडीकल परीक्षण होना है, जिसके लिए, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मथुरेश द्वारा डाक्टर से मिलवाने के लिए बुलाया गया था तथा यह भी धमकाया गया कि यदि तुम पैसे नही दिये तो तुम्हे मेडीकल में असफल कर दिया जायेगा। मैं उसी क्रम में मथुरेश के साथ डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर से मिलने आया था, जहाँ मथुरेश के साथ अन्य दो अभ्यार्थी मौजूद थे जिन्होने मेरे समाने मथुरेश को 65000-65000 हजार रूपये उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की मेडीकल परीक्षा में पास कराने के लिए दिये । मथुरेश द्वारा, गिरफ्तारशुदा जयपाल, जो कि डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर का ड्राइवर है, को दे दिये तथा जयपाल द्वारा मथुरेश से प्राप्त रूपयो को उसने अपने पास रख लिय़े तथा डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर के आने पर ड्राइवर जयपाल ने उक्त रूपये डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर को दे दिये । डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर व ड्राइवर जयपाल व मथुरेश द्वारा मुझे डराया कि जितने भी बच्चे मेडीकल के पास हो रहे है वह डाक्टर साहब से मिलने के बाद ही पास होते हैं। तुम पैसे जमा करा दो तुम भी पास हो जाओगे। तभी मौके पर पुलिस आ गयी उक्त लोगों को पकड़ लिया ।
तत्पश्चात् हम पुलिस वालों द्वारा मौके से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर की पत्नी अंजली (काल्पनिक नाम) द्वारा घर के अन्दर बन्द होकर घटना से सम्बन्धित साक्ष्य/दस्तावेजों को बाथरूम में ले जाकर जलाकर पानी में बहा दिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों- 1.डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन जनपद मथुरा (हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2) 2. अंजली (काल्पनिक नाम) पत्नी डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन जनपद मथुरा (हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2) 3. मथुरेश पुत्र छेलविहारी निवासी सरिया वाली गली सीमेन्टेड रोड सोख थाना मगोर्रा जनपद मथुरा 4. जयपाल पुत्र नत्थीराम निवासी बी-26 बुद्धविहार चंदनवन फेस-2 थाना हाईवे जनपद मथुरा के विरुद्ध मु0अ0सं0 0411/2025 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 व 318/61(2)/238/308(2) बीएनएस थाना हाईवे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1. डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन जनपद मथुरा
(हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2)
2. अंजली (काल्पनिक नाम) पत्नी डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन मथुरा
(हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2)
3. मथुरेश पुत्र छेलविहारी निवासी सरिया वाली गली सीमेन्टेड रोड सोख थाना मगोर्रा जनपद मथुरा
4. जयपाल पुत्र नत्थीराम निवासी बी-26 बुद्धविहार चंदनवन फेस-2 थान हाईवे जनपद मथुरा
*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
प्रभाकर हाँस्पीटल ए-16 चंदनवन फेस-2 थाना हाईवे जनपद मथुरा, दिनांक 06/05/2025 व समय करीब 09.30 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
1. 1,30,000/- रूपये नगद
2. 06 मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1.श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा ।
2.श्रीमती मिथलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1540 ओमवीर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4.है0का0 1539 दुर्विजय सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
5.है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
6.है0का0 1394 प्रदीप कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
7.का0 1576 प्रदीप कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
8.का0 1566 मोहित कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
9.का0 84 शिवम दीक्षित थाना हाईवे जनपद मथुरा।
10.का0 1690 विशाल चौहान थाना हाईवे जनपद मथुरा।
More Stories
पूर्णिया बिहार6मई25 * 7 मई को समय 7:00 बजे शाम से 7:10 पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का होगा आयोजन।
राजधानी लखनऊ 07मई25में फर्जी पासपोर्ट के सहारे यात्रा करने पहुंचा यात्री लखनऊ से थाईलैण्ड जाने की फिराक में था यात्री!!
कौशाम्बी06मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें