July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा06फरवरी25* एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मथुरा06फरवरी25* एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मथुरा06फरवरी25* एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*

*मथुरा06फरवरी25* छाता पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2025 को समय करीब 11.30 बजे अभियुक्त 1.देशराज पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगरिया तीन बीसा थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा को बरसाना फ्लाई ओवर पार करके बम्बे के पास से मय एक अदद अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 04.11.2024 को कस्बा छाता में कैनरा बैंक के एटीएम से सीधे साधे लोगो का एटीएम बदलकर 40000 रुपये निकाल लिये थे जिसमें अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त का एक साथी अनिल पुत्र समय सिंह नि0 फालैन थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा चोरी की मौ0सा0 सहित दिनांक 09.12.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। या उक्त चोरी की गयी मोटरसाइकिल के अभियोग में भी अभियुक्त देशराज पुत्र महेन्द्र उपरोक्त वांछित था जिसे आज दिनांक 06.02.2025 को गिरफ्तार किया गया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.