मथुरा06दिसम्बर24*सिविल डिफेंस ने आज 62 वा स्थापना दिवस मनाया*
मथुरा: नागरिक सुरक्षा विभाग के 62 वे स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत कई स्थानों पर विभिन्न प्रोग्राम कराए गए जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही 1 दिसंबर 2024 को प्रतिभा की खोज जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं समान्य ज्ञान प्रतियोगिता वार्डन पोस्ट संख्या एक के पोस्ट वार्डन अशोक यादव के द्वारा कराई गई जिसके आज अपर जिला अधिकारी नमामी गंगे राजेश यादव, अपर जिला अधिकारी योगानंद पांडे, सेवा निर्वात उप नियंत्रक जसवंत सिंह, सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल, डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, घटना नियंत्रक अधिकारी सचिन अग्रवाल के द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के जिन वार्डन एवं फायर फाइटर ने साल में जो ड्यूटी दी जाती है उसका प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही जिला स्तरीय प्रतिभा की खोज समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 450 बच्चो ने भाग लिया आज नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों वर्गों में से टॉप 20 बच्चो को पुरस्कार जिला अधिकारी मोहदय के द्वारा दिया गया जिसमें प्रथम परस्कार आचार्य देवेश पांडेय और कुमारी दिव्य दूसरा स्थान साधन, कृष्ण कुमार, दीपक श्रेया, आदि बच्चो को पुरस्कार दिया गया साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा से मुकेश तिवारी, अरविन्द चौधरी, बिक्रम, , शैलेश खण्डेलवाल, रावेंद्र बंसल शुभम कुमार, राजेश कुमार , राम सैनी, गुलशेर, मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा,नरेश अग्रवाल साहिद पवन प्रकाश यतेंद्र नरेंद्र, राकेश रिंकी जवर, आदि वार्डन स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया ।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार