October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा06दिसम्बर24*बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी*

मथुरा06दिसम्बर24*बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी*

मथुरा06दिसम्बर24*बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी*

मथुरा से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

*खुशियां मातम में बदली, अनियत्रिंत कार ट्रॉली में घुसी, दो की मौत; दो दिन बाद थी बेटी की शादी*

उत्तर प्रदेश के मुथरा जिले में एक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक अनियत्रिंत कार ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में पूर्व सैनिक सहित दो की मौत हो गई। दो दिन बाद मृतक की बेटी की शादी थी।

गुरुवार देर शाम को थाना मांट के गांव वकला निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह,उदयवीर सिंह और जयप्रकाश सिंह निवासी झरौठा थाना बलदेव के साथ मांट की तरफ़ से राया जा रहे थे। अचानक से कार अनियत्रिंत एक्सयूवी 300 कार पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई।

जिसमे मौके पर देवेंद्र सिंह और उदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया मामले में जाँच पड़ताल की जा रही है ट्रॉली को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

*बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी*

थाना मांट क्षेत्र में सड़क हादसे में मृत पूर्व सैनिक की बेटी की शादी सात दिसंबर को होनी थी,शादी को लेकर तैयारी चल रही थी तभी यह हादसा हो गया और बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की मौत हो गई।