मथुरा संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
मथुरा05फरवरी*अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई G20 खेलकूद प्रतियोगिता*
बालिका शिक्षा में अग्रणी मथुरा शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में G20 खेलकूद प्रतियोगिता एवं योगासन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम एन सी सी टोली द्वारा स्वागत धुन बजा कर सभी अतिथियों के सम्मान में सलामी दी गयी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी जी ने सभी को स्वस्थ व निष्पक्ष प्रतियोगिता की शपथ दिलायी । इस अवसर पर 100मीटर रेस ,200मीटर रेस ,बाधा दोड ,बैलेंस रेस ,थ्री लेग रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की बी एड विभाग की छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार योगासन भी प्रदर्शित किया गया । सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ आरती पाठक डॉ मनोरमां डॉ निर्मल वर्मा डॉ सरिता मांडवी राठौर विट्ठल पराशर दामोदर घोष आदि उपस्थित रहें।i

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।