November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा05नवम्बर24*प्रबन्ध समिति की अनूठी पहल।

मथुरा05नवम्बर24*प्रबन्ध समिति की अनूठी पहल।

मथुरा05नवम्बर24*प्रबन्ध समिति की अनूठी पहल।

**************************
डी० ए० वी० इंटर कालेज मथुरा में आज दिनांक 05/11/2024 को प्रार्थना सभा में छात्रों को उनके करियर, पठन-पाठन, बोर्ड परीक्षा की तैयारी ,छात्रवृत्ति, अनुशासन, आदि

लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यू पी आज तक से

से संबंधित सभी अध्यापकों ने बारी बारी से बताया तथा पी टी कराई गई। इसके उपरांत सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रबंध समिति द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के 425 गरीब छात्रों को गरम जैकिट का वितरण कराया गया ।जैकिट वितरण के बाद सभी को स्वादिष्ट भोजन प्रसादी कराई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश चंद्र आर्य श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल (गुडेरा वाले ) एवं अन्य गणमान्य लोगों सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही ।इस पुनीत एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार आभार प्रकट करता है।

Taza Khabar