October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा05दिसम्बर24*चुनाव के दूसरे दिन भी मजदूरों ने अपनी चुनिंदा यूनियन को समर्थन देते हुए अपना मत डाल कर वोट किया

मथुरा05दिसम्बर24*चुनाव के दूसरे दिन भी मजदूरों ने अपनी चुनिंदा यूनियन को समर्थन देते हुए अपना मत डाल कर वोट किया

मथुरा05दिसम्बर24*चुनाव के दूसरे दिन भी मजदूरों ने अपनी चुनिंदा यूनियन को समर्थन देते हुए अपना मत डाल कर वोट किया

भारतीय रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव 4,5,6 दिसंबर को पूरे भारतीय रेलवे में हो रहे जिसे देखते हुए कई जोन में पोलिंग मान्यता चुनाव की वोटिंग गुरुवार के दूसरे दिन भी मजदूरों ने अपनी चुनिंदा यूनियन को समर्थन देते हुए अपना मत डाल कर वोट किया । सभी रेलवे की यूनियनों ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में अपनी अपनी शक्ति लगा दी है।
इसी क्रम में मथुरा जंक्शन पर रेलवे इंस्टिट्यूट व स्काउट गाइड में प्रशासन की ओर से रेल कर्मचारियों द्वारा वोट डलवाने की व्यवस्था भी की गई है।
NCRES द्वारा आज चुनाव के दूसरे दिन भी पूरे जोश से मथुरा के रेलवे इंस्टिट्यूट एवं स्काउट गाइड में बूथ लगाकर कार्य किया।
NCRES रेल कर्मचारियों के लिए एन पी एस समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम दिलवाने के लिए अपने एजेन्डे के साथ चुनावी मैदान में है।
NCRES मथुरा टीम के प्रभारी सहायक महासचिव श्री प्रीतम सिंह शेरावत एवं मंडल उपाध्यक्ष श्री शैलेश मिश्रा,मंडल कोषाध्यक्ष सी एच सारस्वत, प्रदीप चंद्रुल को मथुरा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया।
NCRES के महामंत्री श्री आरपी सिंह द्वारा पूरे एन सी आर में रेल कर्मचारियों के हित में सैकड़ो कार्य करवाए गए हैं।
NCRES आगरा मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री दीपक गोयल एवं मंडल मंत्री श्री अरुण शर्मा जी ने कहा है कि आगरा मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों की ओर से NCRES को पूरा समर्थन मिल रहा है,12 दिसंबर को जब परिणाम घोषित किए जाएंगे, तब पूरे एन सी आर में NCRES अपने चुनाव चिन्ह उगते हुए सूरज के साथ भारी बहुतम से विजई होगी, और रेल कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आयेगी।
मथुरा क्षेत्र में इस चुनावी प्रक्रिया में गजेंद्र चूणामणि,दुलीचन्द, महेश चौधरी,जयप्रकाश पीके शर्मा ,सुनील चौधरी ,श्याम कुमार , लोकेंद्र रविंद्र भाटी , मंजू तांगड ,नीरू सेन,दिनेश शर्मा, श्री कृष्ण सारस्वत , भानु प्रकाश ,शीशराम राधेश्याम मीना,हिमांशु खत्री, हिमांशु माथुर, राहुल शर्मा, जितेंद्र सिंह , इकबाल मंगतू खान, विक्रम सिंह ,मोहित गोपाल चतुर्वेदी, विकास चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, जयराम ,पिंकू गौतम ,राजू मेट, मुकेश सिंह, मुहर्रम अली आदि लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar