मथुरा05दिसम्बर23*मथुरा के थाना छाता की गांव पासौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
मथुरा के थाना छाता की गांव पासौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद दाह संस्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, मृतका के चाचा ने इस मामले में भतीजी की हत्या काआरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली मथुरा के ज्योति नगर निवासी छत्र पाल ने अपनी भतीजी प्रीती पुत्री स्वर्गीय राजा सिंह की शादी छाता के गांव पासोली निवासी लाला राम से साल 2016 में की थी,छत्रपाल का आरोप है कि उसकी भतीजी प्रीती को शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज प्रताड़ित करने लगे,और मारपीट करते जिसके संदर्भ में एक शिकायत पुलिस में साल 2022 में दर्ज हुई,किंतु सामाजिक लोगो के हस्तक्षेप के चलते प्रीति को उसके ससुराल भेज दिया गया, इसके बाद एक दिसंबर 2023 को प्रीति की हत्या कर उसका शव उसके ससुरालियों ने ठिकाने लगा दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है।
यूपी आजतक के लिए कुमारी सोनम की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–