संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
मथुरा05जून25*भट्ठे पर काम करने वाली महिला की सोच करने जाते समय कुएं में गिरकर मौत*
मथुरा*आज दिनांक 05/06/2025 को चौधरी ईंट उद्योग बाबा भट्टा हसनपुर में परिवार सहित राहुल पिता का नाम रमेश चंद ग्राम मोहब्बतपुर थाना माधव टांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश परिवार सहित ईंट पथाई का काम करते है आज रात लगभग 4 से 5 बजे राहुल की पत्नी माला देवी की उम्र 28 वर्ष जाती कोरी सोच के लिए जा रही थी अचानक कुएं में गिर जाने से मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस । परिवार जन द्वारा कोई पंचायत नाम एवं अन्य कार्यवाही करने से मना कर दिया। महिला के पति ने लिखित में प्रार्थनापत्र दिया है। मृतिका माला देवी का शव अपने पैत्रिक गांव मोहब्बतपुर थाना माधवटांडा जिला पीलीभीत ले जा रहे हैं। शव परिवारी जनो को सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*