मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल मथुरा से ब्यूरो चीफ सरफराज खान की रिपोर्ट
मथुरा05अगस्त*बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
जनपद मथुरा के थाना राया अंतर्गत गांव हवेली में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
जनपद मथुरा के थाना राया अंतर्गत गांव हवेली में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत ग्राम हवेली में सुबह उस समय कोहराम मच गया जब पिता पुत्र अपने खेत पर धान लगाने के लिए गए थे तभी खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा हुआ था जिसमें करंट आने से चपेट में ले लिया जिसमें अमर सिंह पुत्र गणपत उम्र 80 वर्ष वीरपाल प्रधान पुत्र अमर सिंह उम्र 50 वर्ष चपेट में आ गए वही चीख-पुकार को सुनकर ग्रामवासी जब मौके पर पहुंच कर दोनों को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही बाप बेटे की मौत की खबर गांव में पता चली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया वही दूसरी ओर यह खबर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश को पता चली तो वह है पोस्टमार्टम घर पर पहुंच गए और उन्होंने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*