मथुरा04सितम्बर24*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मगोर्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.09.2024 को समय करीब 01.25 बजे वारंटी अभियुक्त प्रीतम सिंह पुत्र श्री बंगाली निवासी अहमल कला सौंख थाना मगोर्रा जिला मथुरा उम्र 58 वर्ष सम्बन्धित गिरफ्तारी अधिपत्र वाद सं0 51308/23 धारा 138 एनआईएक्ट थाना मगोर्रा न्यायालय श्रीमान जे0एम प्रथम मथुरा ता0पेशी 4.09.2024 को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का नाम व सम्बन्धित चालानी–*
प्रीतम सिंह पुत्र श्री बंगाली निवासी अहमल कला सौंख थाना मगोर्रा जिला मथुरा उम्र 58 वर्ष
सम्बन्धित गिरफ्तारी अधिपत्र वाद सं0 51308/23 धारा 138 एनआईएक्ट थाना मगोर्रा
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम नगला अहमल कला सौंख, दिनांक 04.09.24 समय 01.25 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री पविन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
3.है0का0 861 विक्रमपाल थाना मगोर्रा मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*