February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

लखनऊ से आई विजलेंस टीम ने सुबह इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण के घर छापा मारा। और उन्हें अपने साथ लखनऊ ले गई है।
DG विजिलेंस राजीव कृष्णा के मुताबिक, DPRO को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंची थी। यहां शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत दी गई। जैसे ही महिला अधिकारी ने ये रकम ली, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। यहां शिकायतकर्ता भी साथ में थे। टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त कीं, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

बताया गया है कि पीसीएस अधिकारी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस में शिकायत की थी, जिसके बाद लखनऊ से दो टीमों ने एक साथ ये कार्रवाई की। टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।
[04/02, 3:19 pm] +91 91981 25273: डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण ने डीपीआर ओ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक कितना कैश उनसे रिश्वत में मिला है इसके बारे में कहा कि पूछताछ चल रही है।
डीपीआरओ के घर से मौके से 500 के 140 नोट बरामद किए गए हैं। इस मामले में पीड़ित भी एक महिला हैं। DPRO व्हाट्सएप कॉल करके पीड़ित महिला को अपने घर पर ही बुलाया था।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.