मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक
मथुरा04जनवरी2023*यूपी राजस्थान बार्डर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़
गौ तस्करों और पुलिस में कई राउंड चली गोलियां
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार
बरसाना की बृषभानु खिरक गौशाला से कुछ दिन पहले गायों को दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गए थे बदमासो
मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर के पीछे पहाड़ियों की तरफ कच्चे रास्ते में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जिसमें भोपा रफीक निवासी लेवड़ा थाना कामा राजस्थान के दाहिने पैर में गोली लगने से मौकै पर घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस इस दौरान इसका एक साथी समून निवासी लेवड़ा थाना कामा राजस्थान भागने में सफल रहा। जिसके लिए पुलिस ने अपनी टीमें उसको पकड़ने के लिए लगाई। पुलिस ने घायल बदमाश भोपा उर्फ रफीक को सीएचसी बरसाना में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह गायों की चोरी करते हैं आज भी गायों की चोरी की फिराक में निकले थे। कुछ दिन पहले बरसाना की बृषभानु खिरक गौशाला से कुछ गायें दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गये थे। पुलिस ने तभी से गौ तस्करों की तलाश में टीमें लगाई गई थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना द्वारा बदमाश गायों की चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
बाइट- त्रिगुण बिसेन
एसपी ग्रामीण मथुरा
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।