October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा04जनवरी2023*यूपी राजस्थान बार्डर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़

मथुरा04जनवरी2023*यूपी राजस्थान बार्डर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़

मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक

मथुरा04जनवरी2023*यूपी राजस्थान बार्डर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़

गौ तस्करों और पुलिस में कई राउंड चली गोलियां

एक बदमाश के पैर में लगी गोली

एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार

बरसाना की बृषभानु खिरक गौशाला से कुछ दिन पहले गायों को दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गए थे बदमासो
मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर के पीछे पहाड़ियों की तरफ कच्चे रास्ते में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जिसमें भोपा रफीक निवासी लेवड़ा थाना कामा राजस्थान के दाहिने पैर में गोली लगने से मौकै पर घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस इस दौरान इसका एक साथी समून निवासी लेवड़ा थाना कामा राजस्थान भागने में सफल रहा। जिसके लिए पुलिस ने अपनी टीमें उसको पकड़ने के लिए लगाई। पुलिस ने घायल बदमाश भोपा उर्फ रफीक को सीएचसी बरसाना में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह गायों की चोरी करते हैं आज भी गायों की चोरी की फिराक में निकले थे। कुछ दिन पहले बरसाना की बृषभानु खिरक गौशाला से कुछ गायें दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गये थे। पुलिस ने तभी से गौ तस्करों की तलाश में टीमें लगाई गई थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना द्वारा बदमाश गायों की चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।

बाइट- त्रिगुण बिसेन
एसपी ग्रामीण मथुरा

Taza Khabar