मथुरा04अप्रैल25*जहांगिर पर खादर के पीड़ित किसानों की नहीं हो रही कोई सुनवाई।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक*।
वृंदावन जहांगीरपुर खादर स्तिथ किसानो की भूमि पर फ़सल को नहीं होने दे रहा कार्य किसानों की समस्यायों की समस्या का निराकरण नहीं होने दिया जा रहा है। तत्कालीन जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन वर्तमान तहसील माट अधिकारी नहीं कर रहे। मामले को लेकर कोई कार्यवाही न होने पर इस दौरान पीड़ित किसानों ने अपना रोष व्यक्त किया। प्रमुख रूप से धर्मपाल निषाद सूरज बॉबी नंद किशोर किसान मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*