मथुरा03सितम्बर24*देसी शराब के साथ मगोर्रा पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 18 पउआ अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना मगोर्रा* के कुशल नेतृत्व में थाना मर्गोरा पुलिस द्वारा दिनांक 02.09.2024 को समय करीब 21.45 बजे सेहा वाले मोड़ मथुरा भरतपुर रोड़ से 18 देशी पउआ अवैध शराब सहित अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र भगवान सिंह निवासी रामपुर थाना मगोर्रा जिला मथुरा उम्र करीव 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर विरुद्ध मु0अ0स0 263/24 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का पूरा नाम व पता:-*
अभि0 वेदप्रकाश पुत्र भगवान सिंह निवासी रामपुर थाना मगोर्रा जिला मथुरा उम्र करीव 54 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- सेहा वाले मोड़ मथुरा भरतपुर रोड़ से, दिनांक 02.09.2024 समय करीब 21.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
18 देशी पउआ अवैध शराब ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अस0 263/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मगोर्रा मथुरा
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.उ0नि0 चन्द्रवीर सिह थाना मगोर्रा मथुरा ।
3.है0का0 984 विनीत कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
4.है0का0 1604 बृजेश कुमार थाना मगर्रा मथुरा ।
More Stories
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर
नई दिल्ली06जुलाई25*मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की, ट्रंप को राजनीति में सीधी टक्कर देने की तैयारी*
लखनऊ06जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*