November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा03सितम्बर23*ग्राम पंचायत हसनपुर में इन 2 वर्षो में हुए विकास पे चर्चा हुई

मथुरा03सितम्बर23*ग्राम पंचायत हसनपुर में इन 2 वर्षो में हुए विकास पे चर्चा हुई

संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आज तक

मथुरा03सितम्बर23*ग्राम पंचायत हसनपुर में इन 2 वर्षो में हुए विकास पे चर्चा हुई

ग्राम पंचायत हसनपुर में प्रधानी से होने वाले विकास को लेकर चर्चा हुई जिसमे ग्राम पंचायत हसनपुर में महादेव बाबा के मंदिर पे मीटिंग हुई जिसमे तीनों गाम हसनपुर , जरेलिया, मकरंदगढ़ी के आदमी इकठ्ठे हुए ।
जिसमे सभी लोगो ने अपनी अपनी राय दी
मीटिंग का संचालन श्री चिम्मनलाल जी तथा अध्यक्षता से श्री हरचंद जी ने किया एवम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र फौजदार जी ने आश्वासन दिया की ग्राम पंचायत में अभी तक सारे काम ईमानदारी से हुए हैं और आगे भी इमानदारी के साथ काम होंगे ।
सभी लोगो के साथ एक समान व्यवहार होगा ।

तथा हसनपुर में श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज को लेके भी चर्चा हुई
जिसमे मैनेजमेंट का ठीक ठाक रबैया नहीं चल रहा है इसको सुधारने का भी काम किया जायेगा जिसमे बहादुर पत्रकार जी ,लखनलाल ठाकुर जी,हरिपाल मैनेजर साहब, दिनेश चौधरी , कांति प्रसाद ,गोविंदा ,हेमंत फौजदार,
विपिन नंबरदार,मंगला प्रधान जी,आदि लोग मौजूद रहे