July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा03नवम्बर24*थाना माँट पुलिस द्वारा 180.950 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद व 02 गिरफ्तार।

मथुरा03नवम्बर24*थाना माँट पुलिस द्वारा 180.950 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद व 02 गिरफ्तार।

मथुरा03नवम्बर24*थाना माँट पुलिस द्वारा 180.950 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद व 02 गिरफ्तार।

 

*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*

*मथुरा 03 नवम्बर 2024* श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के अपराध/अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टोल प्लाजा थाना मांट मथुरा मय पुलिस टीम थाना मांट द्वारा दिनांक 02.11.24 को यमुना एक्सप्रेस वे पर चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान (माइलस्टोन कि0मी0 संख्या 96 आगरा से नोइड़ा की तरफ) एक गाडी कैन्टर (वाहन सं0 यू0पी0 15 एफटी 6064) से कुल 180.950 कि0ग्रा0 अवैध गांजा का परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त प्रकरण में थाना मांट पर मु0अ0सं0 251/24 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
02.11.24 समय 23.40 बजे

*गिरफ्तारी का स्थान*
माइल स्टोन 96 कि0मी0 आगरा से नोयडा की तरफ, यमुना एक्सप्रेसवे

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण का नाम व पता*
1. मिथलेश पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम भरती थाना रुनी सैदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार
2. कल्याण उर्फ कल्ला पुत्र शिवचरण निवासी थाना अछनेरा जिला आगरा

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण*
1. 180.950किग्र0 अवैध गाजा
2. एक गाडी कैन्टर वाहन संख्या यूपी0 15 एफटी 6064

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
01. श्री राजीत वर्मा – प्रभारी निरीक्षक थाना मांट मथुरा
02.उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित- चौकी प्रभारी टोल प्लाजा थाना मांट मथुरा ।
03.उ0नि0 –शरद कुमार त्यागी- चोकी प्रभारी बारहमासी थाना मांट मथुरा
04.है0का0 1786 सुनील कुमार –थान मांट मथुरा ।
05.का0 1743 संजय़ मलिक थाना मांट मथुरा ।
06.है0का0 527 दुर्वीन सिंह थाना मांट मथुरा ।
07.का0 597 अंकित कुमार थाना मांट मथुरा ।
08.का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट मथुरा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.