मथुरा03जुलाई25* थाना बरसाना पुलिस द्वारा अपमिश्रित पनीर निर्माण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त डेरी संचालक को किया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 226/2025 धारा 274 बीएनएस मे नामजद अभियुक्त चरन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी यादव मौहल्ला कस्वा व थाना बरसाना मथुरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का विवरण-* दिनांक 02.07.2025 को वादी मुकद्दमा श्री जितेन्द्र सिंह (FSO) मय खाद्य सुरक्षा टीम (1.) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ( सहायक आय़ुक्त खाद्य ) (2) श्री ज्ञानपाल सिंह (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी)- (3.) श्री दलबीर सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) (4.) श्री अरुण कुमार (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) ने थाना उपस्थित आकर एक किता प्रार्थना पत्र वावत अभियुक्त खाद्य प्रतिष्ठान भोला डेरी संचालक चरन सिंह पुत्र श्री कमल सिंह निवासी यादव मोहल्ला बरसाना रुरल थाना बरसाना जनपद मथुरा द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर खाद्य एवं अखाद्य सामिग्री का प्रयोग कर अपमिश्रित पनीर का निर्माण करने के सम्वन्ध मे दिया गया जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/2025 धारा 274 बीएनएस बनाम चरन सिंह पुत्र श्री कमल सिंह निवासी यादव मोहल्ला बरसाना रुरल थाना बरसाना जनपद मथुरा पंजीकृत किया था ।
*नामजद अभियुक्त*
चरन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी यादव मौहल्ला कस्वा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष को थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा शनिदेव मंदिर के पास चिकसौली तिराहा बरसाना मथुरा से आज दिनांक 03.07.2025 समय 10.30 वजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
चरन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी यादव मौहल्ला कस्वा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
*चालानी अपराध*
मु0अ0सं0 226/2025 धारा 274 बीएनएस थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
शनिदेव मंदिर के पास चिकसौली तिराहा बरसाना मथुरा दिनांक 03.07.2025 समय 10.30 वजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. महिला उ0नि0 कुन्जन चौधरी थाना बरसाना मथुरा ।
3. है.का. 1030 यशपाल सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
4. है.का. चा0 कमलेश चतुर्वेदी थाना बरसाना मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें