August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा02मई25*गोपाल जी मंदिर में बच्चों के लिए लगेगा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर गायत्री तपोभूमि के पास*

मथुरा02मई25*गोपाल जी मंदिर में बच्चों के लिए लगेगा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर गायत्री तपोभूमि के पास*

मथुरा02मई25*गोपाल जी मंदिर में बच्चों के लिए लगेगा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर गायत्री तपोभूमि के पास*

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा।गुरुवार को मातृशक्ति ने गोपाल मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया।बृज की प्रसिद्ध कलाकार मधू ठाकुर सीमा मोरवाल, आकाश वाणी कलाकार जगदीश, अमर ढोलक वाले,और उनकी टीम ने भक्ति रस की धारा प्रवाहित कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।दो घंटे तक भक्त जन बृज के भजनों का परमानंद लेते रहै ।उसके बाद ठाकुर जी की आरती कर प्रसाद वितरण कर भजन संध्या का समापन किया गया।भजन संध्या में विश्व हिंन्दू महासंघ की मंडल एवं नरेंद्र मोदी मिशन चलो गांव की ओर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु तोमर अध्यक्ष ऊषा सोलंकी, समाज सेवी लक्ष्मी शर्मा, समाजसेवी मीना गुप्ता, भजन गायिका रूचि सक्सैना, वैष्णवी, प्रिया गौतम,संजना गौतम,सुमन शर्मा, ऋतु शर्मा, आदि अन्य बहुत सी मातृशक्ति उपस्थित रही।तथा भजन संध्या का आंनद लिया।
मीना गुप्ता तथा ऊषा सोलंकी एडवोकेट ने बताया कि बहुत शीध्र ही वह गोपाल मंदिर में बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है।जिसमें दस वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों और बच्चियों को गायन ,वादन,ढोलक,आत्मरक्षा, की शिक्षा दी जाऐगी। तथा बच्चों को सनातन धर्म के मंत्रो जैसै गायत्रीमंत्र, महामृत्युंजय मंत्र हनुमान चालीसा आदि का अभ्यास कराया जायेगा ।
जो भी बहनै और बच्चे शिविर में भाग लेना चाहे वह गोपाल मंदिर में मंदिर की पुजारिन सुमन शर्मा के पास अपने नाम लिखा दै।प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा कोई शुल्क नही है ।

Taza Khabar