मथुरा02जुलाई23*थाना हाईवे पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया* ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:*- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे के कुशल नेत्रत्व में उ0नि0 अमित आनन्द द्वारा मय पुलिस बल के आज दिनांक 02/07/2023 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे लाइन से 50 मीटर चन्द्रपुरी के पास समय करीब 08.45 बजे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाईवे पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का विवरण:-*
शिवम उर्फ शुभम पुत्र वंशीलाल नि0 नगला भोला नाथ धौली प्याउ थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ।
रिपोर्ट रविकान्त न्यूज यूपी आजतक मथुरा
More Stories
नई दिल्ली28मई25* शहीद भगवतीचरण वोहरा के शहादत दिवस पर उन्हें क्रान्तिकारी श्रद्धांजलि*
पूर्णिया बिहार 28 मई25*हाजी कफील अहमद कुरैशी हज बदल के लिए मक्का रवाना।
*🔯नई दिल्ली28मई25*भारत की अपील पर इंटरपोल का पहला सिल्वर नोटिस जारी; वैश्विक संपत्ति से जुड़ा है केस..!*