मथुरा02अप्रैल2025*भजन संध्या एवम जमुना मैया की महा आरती का आयोजन किया गया।
मथुरा वृंदावन से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक।
आज पडा महासभा वृंदावन की तरफ से देवराहा बाबा घाट पर भजन संध्या पांडा सभा का मिलन एवं जमुना महारानी की महा आरती का पांडा सभा द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो बृजवासी एवं पांडा महासभा के सदस्य देवराहा बाबा घाट पर भजन संध्या में एवं महा आरती में सम्मिलित हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता योगेश द्विवेदी द्वारा बहुत ही सुंदर भजन गाया गया यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा कल पांडा सभा द्वारा वृंदावन में नगर भ्रमण किया जाएगा आरती में पांच जगह महा आरती का आयोजन किया गया था मंत्र वेदों से यमुना मां की स्तुति की गई एवं माखन मिश्री पेड़ा एवं हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराग शर्मा श्याम सुंदर गौतम,राघव भारद्वाज, विनीत शर्मा एवं बहुत से बृजवासी उपस्थित है
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*