मथुरा02अगस्त* स्कूल आते-जाते समय नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की।
मथुरा से सरफराज ब्यूरो चीफ यूपीआजतक
आज लड़की और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन योगीराज में एंटी रोमियो स्काउट ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं इससे दिन पर दिन मामले चरम पर है। अल्लो पुत्र मुहम्मद अली निवासी मांट मूला थाना मांट का हूँ आज दि० 01-08-22 को समय करीब 10 बजे मेरी बेटी रूबी वरवाली बगीची के रास्ते होकर जा रही थी वही पर तनुज पुत्र रामबाबू निवासी माट मूला मिला उससे मेरी को बेटी को देखकर कमेट कसा और इसारे करने करने लगा मेरी बेटी रुबी ने विरोध किया तो बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर खिचने लगा रुबी के शोर मचाने पर वह छोड़कर भाग गया मेरी बेटी ने घर आकर सारी बात अपनी भाभी और माता को दी मेरी पत्नी व रूबी मुझे भी बताई ।
More Stories
मथुरा 18 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अंवैध तमन्चा डबल बैरल व कारतूस बरामद ।*
मथुरा 18 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक *
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*