मथुरा01मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ मथुरा के सिटी रिपोर्टर मुकेश धनगर के घर पर हुआ देवी जागरण।
मथुरा से संवाददाता मुकेश धनगर की रिपोर्ट यूपीआजतक
मुकेश कुमार धनगर यूपी आज तक, हमारे यहां मैया का विशाल भव्य जागरण हुआ जिसका यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के स्टेट डायरेक्टर मनोज बघेल ने फीता काटकर माता के जागरण का शुभारंभ किया। इसके बाद बड़ी धूमधाम से नाच और गाना एवम हवन और विशाल भंडारा भी हुआ। हमारी यूपी आजतक मथुरा की टीम के सभी रिपोर्टर भी पहुंचे। भंडारे में मथुरा के ब्यूरो चीफ सरफराज खान भी पहुंचे । भंडारे में पहुंचे यूपी आजतक न्यूज़ चैनल से उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर के साथ साथ सम्पूर्ण टीम का मुकेश धनगर ने आभार व्यक्त किया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।