मथुरा01फरवरी2023* जमुना पार एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट
*मथुरा न्यूज़–*
*जमुनापार पुलिस/एसओजी टीम के बीच हुई मुठभेड़ में, हत्या में वांछित अभियुक्त मय अवैध असलहा सहित घायल/गिरफ्तार-(कफील कुरैशी)-* थाना जमुनापार पुलिस/एसओजी की टीम द्वारा डहरूआ फाटक के पास मुठभेड़ के दौरान थाना जमुनापार पर हत्या के अभियोग मु0अ0सं0 0036/2023 धारा 147/148/149/307/302 भादवि में वांछित अभियुक्त *कृष्णा चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह उर्फ सुक्को निवासी शिवनगर कालौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा को घायल/गिरफ्तार किया गया।* घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साथी अभियुक्तगण 1.तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कलौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा। 2. गोपी किशन पुत्र शिवनंदन निवासी नगला भोली थाना हाईवे जनपद मथुरा मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।