March 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 9 मार्च 2025* नशीला इंजेक्शन बेचने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा 9 मार्च 2025* नशीला इंजेक्शन बेचने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा 9 मार्च 2025* नशीला इंजेक्शन बेचने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 09.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर (चौकी प्रभारी कृष्णानगर) द्वारा मय हमराही पुलिस बल के चैकिंग के दौरान अभि0 दयाराम उर्फ दानवीर पुत्र गुलाब सिंह नि0 ग्राम भदार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को मय अवैध नशीले इंजेक्शन 10 अदद BI NORPHIN INJECTION व 17 अदद PHENIRAMINE MALEATE AVIL INJECTION 10 ML व 02 अदद PENTAZOCINE LACTATE INJECTION 1ML व 01 अदद TRAMADOL B.P INJ 50MG/ML कुल 30 इंजैक्शन व 05 SYRINGE मय NIDDLE व एक अदद मोबाईल सैमसंग व कुल 1560/- रुपये व एक अदद मोटरसाईकिल सं0 यूपी85एक्यू3554 के समय करीब 14.25 बजे मोती मंजिल पर मथुरा हार्ट हास्पिटल के पीछे वाली गली मे थाना कोतवाली, मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
दयाराम उर्फ दानवीर पुत्र गुलाब सिंह नि0 ग्राम भदार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष।

*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः-*
मोती मंजिल पर मथुरा हार्ट हास्पिटल के पीछे वाली गली मे थाना कोतवाली समय 14.25 बजे दिनांक 09.03.2025 ।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 158/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 10 अदद BI NORPHIN INJECTION
2. 17 अदद PHENIRAMINE MALEATE AVIL INJECTION 10 ML
3. 02 अदद PENTAZOCINE LACTATE INJECTION 1ML
4. 01 अदद TRAMADOL B.P INJ 50MG/ML कुल 30 इंजैक्शन
5. 05 SYRINGE मय NIDDLE
6. एक अदद मोबाईल सैमसंग
7. कुल 1560/- रुपये
8. एक अदद मोटरसाईकिल सं0 यूपी85एक्यू3554

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली, मथुरा।
2.उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर (चौकी प्रभारी कृष्णानगर) थाना कोतवाली जिला मथुरा।
3.उ0नि0 श्री राजीव तोमर (चौकी प्रभारी बी.एस.ए.) थाना कोतवाली जिला मथुरा।
4.उ0नि0/यूटी श्री मुश्ताक मेहदी थाना कोतवाली जिला मथुरा।
5.का0 476 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.