मथुरा 9 मार्च 2025* एक अभियुक्त को मय चोरी की मोटर साइकिल व 01 नायाजय चाकू के साथ किया गिरफ्तार।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त अनिल पुत्र बच्चू निवासी ग्राम शेरनगर थाना कोसीकला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को मय चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्प्लेन्डर जिसका चैसिस नं0- MBLHAW226RHC59966, इन्जन नं0 HA11E7RHC58349 व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ ईदगाह से करीब 100 कदम ग्राम उझानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 64/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस, 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा बनाम अभियुक्त अनिल उपरोक्त के पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
अनिल पुत्र बच्चू निवासी ग्राम शेरनगर थाना कोसीकला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
ईदगाह से करीब 100 कदम ग्राम उझानी की तरफ दिशा पश्चिम, दूरी करीब 02 कि0मी0 दिनांक 08.03.2025, समय 23:15 बजे।
*बरामदगी का विवरणः–*
चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्प्लेन्डर चैसिस नं0- MBLHAW226RHC59966, इन्जन नं0 HA11E7RHC58349 व एक अदद नाजायज चाकू।
*अभियुक्त लखन का अपराधिक इतिहासः–*
1.मु0अ0सं0 0064/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस, 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा।
2.मु0अ0स0 0064/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा।
3.मु0अ0सं0 494/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.मु0अ0सं0 0045/2020 धारा 60/63 एक्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
2. उ0नि0 श्री मदन सिंह चौकी प्रभारी बिशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा।
3. है0का0 1769 बबलू कुमार थाना शेरगढ मथुरा।
4. का0 1258 अनुज कुमार थाना शेरगढ मथुरा।
More Stories
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*