May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 9 मई 25*राया पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार।

मथुरा 9 मई 25*राया पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार।

मथुरा 9 मई 25*राया पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार।

चोरी की मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा-कारतूस व अन्य सामान बरामद*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना राया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1. मु0अ0सं0 282/2024 धारा 309(6)/352/351(2)/351(3)/317(2) बीएनएस थाना राया 2. मु0अ0सं0.. 324/2024 धारा 303(2)/317(2) थाना राया व 3. मु0अ0सं0.. 073/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना राया में वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र विजेन्द्र निवासी शिवपुरी थाना इग्लास अलीगढ (उम्र करीब 23 वर्ष) को चोरी की मोटरसाईकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस, ड्रिल मशीन व 1400/- रुपये नगद के साथ दिनांक 08.05.2025 समय 22.35 बजे मलह पेट्रोल पंप से जयपुर बरेली हाईवे को जाने वाले कच्चे रास्ते पर करीब 50 मीटर की दूरी से, गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना राया पर अभियोग पंजीकृत थे । अभियुक्त उपरोक्त अन्तर्जनपदीय शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की गयी।

*संक्षिप्त विवरण–*
वादी श्री श्यामवीर द्वारा दिनांक 29.08.2024 को 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा वादी से 20-25 हजार रुपये व मोवाइल छील ले जाने के सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0सं0 282/2024 धारा 309(6)/352/351(2)/351(3) बीएनएस तथा वादी कपिलपंत द्वारा दिनांक 07.10.2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटर साइकिल ,बैग व लैपटोप चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0.324/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराये थे। उपरोक्त दोनों मुकदमों में अभियुक्तगण 1.पुष्पेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र देवेन्द्र सिंह उर्फ कलुआ ठेकेदार नि0 धर्मा वाली गली थाना व कस्बा राया जनपद मथुरा , 2. विकास उर्फ लारेंस पुत्र मुकेश कुमार नि0 रेतिया बाजार कस्बा व थाना राया मथुरा 3. शिवम पुत्र कुमेर सिंह निवासी अरनिया गढी थाना इगलास जिला अलीगढ 4. मोहित पुत्र विजेन्द्र निवासी शिवपुरी थाना इग्लास जनपद अलीगढ, का नाम प्रकाश में आया था, जिनमें विकास उर्फ लोरेन्स, शिवम, व बिट्टू तीनों अभियुक्तगणों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त मोहित उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था।
वादी पवन कुमार द्वारा दिनांक 25.02.25 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल सं0 UP85CS3274 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0073/2025 धारा 303(2) बीएनएस की मोटर साइकिल अभियुक्त मोहित से बरामद हुई है। अभियुक्त मोहित मु0अ0सं0 282/2024 व 324/2024 उपरोक्त में पहले से ही वांछित था। अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को 1 मोटरसाईकिल सं0 UP85CS3274 ,1 अदद मशीन, 1 अवैध तमन्चा .315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, एवं 1400/- रुपये नगद के साथ थाना राया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
मोहित पुत्र विजेन्द्र निवासी शिवपुरी थाना इग्लास अलीगढ (उम्र करीब 23 वर्ष)

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मलह पेट्रोल पंप से जयपुर बरेली हाईवे को जाने वाले कच्चे रास्ते पर करीब 50 मीटर की दूरी पर थाना राया मथुरा, दिनांक 08.05.2025 समय 22.35 बजे।

*बरामदगी का विवरण–*
1. 1 मोटरसाईकिल सं0 UP85CS3274 (चोरी की)
2. 1 ड्रिल मशीन
3. 1 अवैध तमन्चा .315 बोर
4. 1 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर
5. 1400 रुपये नगदी

*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 282/2024 धारा 309(6)/352/351(2)/351(3)/317(2) बीएनएस 2023 थाना
राया मथुरा
2. मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 303(2)/317(2) थाना राया मथुरा
3. मु0अ0सं0- 0073/2025 धारा 303(2) बीएनएस , 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राया मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया, मथुरा
2. उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा
3. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना राया जनपद मथुरा
4. है0का0 253 अनीश कुमार थाना राया जनपद मथुरा
5. का0 695 अजीत साहू थाना राया मथुरा
6. का0 682 हरगोविन्द थाना राया मथुरा
7. का0 738 वीरेन्द्र सिंह थाना राया मथुरा

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.