मथुरा 9 नवंबर 25*“मानसिक रुप से प्रताडित कर आत्महत्या करने को मजबूर करने के अभियोग में” करीब 17 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस द्वारा दिनांक 08.11.2025 को समय 18.00 बजे कपडा सिलाई की दुकान अवार थाना कुम्हेर जिला डींग राजस्थान से एक अभियुक्त बहादुर सिंह पुत्र गोपी सिंह निवासी अवार थाना कुम्हेंर जिला डींग राजस्थान उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 208/2024 धारा 108 भारतीय न्याय संहिता 2023 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा मुकद्दमा उपरोक्त के वादी के पिता रमेशचन्द्र नि0 ग्राम तिरवाया थाना राया जनपद मथुरा को मानसिक रुप से प्रताडित कर आत्महत्या करने को मजबूर किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना राया से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
बहादुर सिंह पुत्र गोपी सिंह निवासी अवार थाना कुम्हेंर जिला डींग राजस्थान उम्र करीब 55 वर्ष
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- कपडा सिलाई की दुकान अवार थाना कुम्हेंर जिला डीग राजस्थान , दिनांक 08.11.2025 व समय करीब 18:00 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 208/2024 धारा 108 भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना राया जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा,
2.उ0नि0 करुणा शंकर दीक्षित थाना राया जनपद मथुरा,
3.है0का0 243 अनुरुद्ध कुमार राया जनपद मथुरा,
4.है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा,
5.है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया जनपद मथुरा,

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*