मथुरा 9 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा सट्टा करते हुए एक अभियुक्त को मय सट्टा पर्ची,डायरी,पैन व 880 रुपये के किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना माँट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.11.25 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र स्व श्री प्रभु सिंह थाना मांट मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को मांट सुरीर रोड बिजली घर से पहले वायी तरफ बनी गुमटी से सट्टा करते हुये सट्टा डायरी, पर्ची, पैन व 880 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना मांट पर मु0अ0सं0 244/2025 धारा 13जी एक्ट सट्टा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता* –
पूरन सिंह पुत्र स्व श्री प्रभु सिंह थाना मांट मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
स्थान- मांट सुरीर रोड बिजली घर से पहले वायी तरफ बनी गुमटी से
दिनांक – 08.11.25 को समय 20.30 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* –
मु0अ0सं0 244/2025 धारा 13 जी एक्ट ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 मोहरपाल सिंह थाना मांट मथुरा ।
2. है0का01441मघुवेन्द्र सिंहथाना मांट मथुरा ।
3. का0 1589 विक्रान्त शर्मा थाना मांट मथुरा ।

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*