मथुरा 9 दिसंबर 2024*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम जैत द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त– प्रमोद पुत्र नरायन निवासी नगला हेमराज राल थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 27 बर्ष सम्बन्धित केस न0- 9672/24 राज्य बनाम प्रमोद एम0वी0एक्ट (टी.पी.) नियत दिनांक 11/12.24 मान0 न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रैट कोर्ट संख्या प्रथम मथुरा को दिनाँक 09.12.2024 समय करीब 13.05 बजे, अभियुक्त प्रमोद के मशकन ग्राम नगला हेमराज राल थाना जैत जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया । जिसको माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः*-
प्रमोद पुत्र नरायन निवासी नगला हेमराज राल थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 27 बर्ष आपराधिक इतिहास
सम्बन्धित केस न0- 9672/24 राज्य बनाम प्रमोद एम0वी0एक्ट (टी.पी.)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार – थाना जैत, जनपद-मथुरा
2. उ0नि0 श्री मोमराज सिंह – थाना जैत, जनपद-मथुरा
3. का0 516 पुष्पेन्द्र कुमार – थाना जैत, जनपद-मथुरा
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*