मथुरा 9 जून 25**थाना कोसीकलां पुलिस ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्काएवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने आज दिनांक 09.06.2025 को समय करीब 02.05 बजे चैकिंग के दौरान चौकी कोटवन बैरियर एन एच 19 से गैर प्रान्त की 50 पेटी (600 बोतल) COUNTER GOLD WHISKY चण्डीगढ मार्का अवैध अग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत लगभग 350000 रूपये मय तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार क्रेटा सफेद रजिस्ट्रेशन सं0 HR38V2626 (फर्जी नंबर प्लेट), सही रजिस्ट्रेशन संख्या HR70D9751, चैसिस नं0 MALC381ULGM104904*E की बरामद की गयी ।बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0380/2025 धारा 60(1)/63/72 आब0अधि0 व 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग* –
मु0अ0सं0 0380/2025 धारा 60(1)/63/72 आब0अधि0 व 318(4) बीएनएस थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समयः-*
दिनांक 09.06.2025 समय करीब 02.05 बजे घटनास्थल चौकी कोटवन बैरियार एन एच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ
*बरामदगी का विवरण-*
1.50 पेटी (600 बोतल) COUNTER GOLD WHISKY चण्डीगढ मार्का अवैध शराब ।
2.एक कार क्रेटा सफेद रजिस्ट्रेशन सं0 HR38V2626 (फर्जी नंबर प्लेट), सही रजिस्ट्रेशन संख्या HR70D9751, चैसिस नं0 MALC381ULGM104904*E
*बरामद करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा ।
03.उ0नि0 श्री अवन कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
04.है0का0 452 सतीशचन्द्र थाना कोसीकलां मथुरा ।
05.का0 1503 राकेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
06.आरक्षी 1179 सौरभ थाना कोसीकलां मथुरा ।
07.कां0 1743 संजय मलिक थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*