October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 9 अक्टूबर* 25 वरीय पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा बृजवासी रॉयल में व्यापारियों एवं महिला की सुरक्षा हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस*

मथुरा 9 अक्टूबर* 25 वरीय पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा बृजवासी रॉयल में व्यापारियों एवं महिला की सुरक्षा हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस*

मथुरा 9 अक्टूबर* 25 वरीय पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा बृजवासी रॉयल में व्यापारियों एवं महिला की सुरक्षा हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से

मथुरा*जनपद मथुरा में व्यापारी सुरक्षा तथा मिशन शक्ति फैज 5.0 कार्यक्रम के दृष्टिगत श्री श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा की अध्यक्षता में शहर के बृजवासी रॉयल होटल में जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण , अस्पताल प्रबंधक , महिला छात्रावास प्रबंधन, कॉलेज प्रबंधन तथा उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों के साथ कॉन्फ्रेंस की गई l कॉन्फ्रेंस में प्रतिभागियों के द्वारा यातायात प्रबंधन , पुलिस पिकट एवं गस्त प्रबंधन ओम सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ किए जाने पर बल दिया गया l श्री राजीव कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा व्यापारियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाने तथा अपराध एवं अपराधियों की सूचना तत्काल दिए जाने की बात कही गई l श्री सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के संबंध में तथा अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा के व्यवस्थापन का अनुरोध प्रतिभागियों से किया गया l श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों यो संस्थाओं पर सीसीटीवी कैमरा का कवरेज शत प्रतिशत किए जाने तथा पटाखा दुकानदारों से निर्धारित नियमों का पूर्णता पालन किए जाने तथा छात्रावास अस्पताल उद्योग कॉलेज इत्यादि समस्त संस्थानों में जहां महिलाएं एवं बच्चियों का आवागमन होता है वहां उनकी निजता को ध्यान रखते हुए अन्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे का कवरेज पूर्णतः किए जाने हेतु कहा गया l उक्त कॉन्फ्रेंस में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली आसना चौधरी, क्षेत्राधिकारी रिफायनरी श्वेता वर्मा सहित लगभग 258 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया l*