मथुरा 9 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्त को एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.10.2025 चैकिंग के दौरान जिला बदर अभियुक्त मुन्ना पुत्र राधेश्याम निवासी पुरानी काली देह रतन छतरी थाना वृंदावन जिला मथुरा को मनीपाडा गली में पक्का चबूतरा गौतम पाडा की तरफ वृन्दावन से एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0स0 548/2025 धारा 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
अभियुक्त मुन्ना उपरोक्त को दिनांक 17.06.2025 को मा0 न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन (वि/रा) मथुरा के आदेश बाद सं0- D202401500000627 पर जिला बदर किया गया था । जिसको थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 22.06.2025 को अभियुक्त को तामील कराकर अवगत कराया गया था।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः* –
मुन्ना पुत्र राधेश्याम निवासी पुरानी काली देह रतन छतरी थाना वृंदावन जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* –
मनीपाडा गली में पक्का चबूतरा गौतम पाडा की तरफ वृन्दावन , दिनांक 08.10.2025 समय 16.31 बजे।
*बरामदगी का विवरणः* –
01 नाजायज चाकू ।
*आपराधिक इतिहास* –
1-मु0अ0सं0 548/2025 धारा 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 871/2017 धारा 392/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3-मु0अ0सं0 489/2017 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4-मु0अ0सं0 064/2023 धारा 323,325,427 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5-मु0अ0सं0 075/2025 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1-प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 शिवकुमार शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3-है0का01309 विमल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
4-है0का0667 रंजीत थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5-का02000 विजेन्द्र थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।