मथुरा 8 में सन 2025 अज्ञात व्यक्ति द्वारा हुई भीम गांव में चोरी यूपीआजतक के रिपोर्टर योगेश चौधरी जी के यहां पर
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आज तक
योगेश चौधरी मैं बताया मेरे गांव के मकान में आज रात्रि दिनांक 7 मई सन 2025 को रात्रि 11:00 के करीब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव भीम के मकान के दरवाजे तोड़कर की चोरी और स्थित मकान के दबंगई के बल पर जबरदस्ती गंदे सीमेंट हुए करीब तीन दरवाजा को तोड़कर घर में से टीवी कुलर आदि अन्य सामान को तोड़ तार दिया है तथा घरेलू सामान को चोरी किया गया है उपयुक्त घटना की सूचना योगेश चौधरी जी ने 08 05.25 को पड़ोसियों व्यक्तियों द्वारा दी गई जानकारी प्रार्थी रात्रि में शादी में गया था सूचना के बाद सुबह करीबन 7:00 बजे घर में जाकर देखा तो मकान के 3 दरवाजे टुडे दिखाई पड़े सामान को तोड़ ताड़ किया गया है प्रार्थी में उक्त घटना के संबंध में जानकारी थी तो पता चला कि 4 अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है प्रार्थी वर्तमान में मात्रा रोड निकट नगला बिंदा पर मकान बनाकर रहता है इसी बात का नाजायज फायदा अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया योगेश चौधरी ने बताया है कि मेरा काफी नुकसान हुआ है योगेश कुमार चौधरी रिपोर्टर यूपी आज तक थाने में दी तहरीर
More Stories
अलीगढ़08मई25*हादसे में एक दारोगा, दो कांस्टेबल व एक कैदी की हुई मौत, दो पुलिस कर्मी घायल,*
नई दिल्ली08मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली08मई25 पाकिस्तान के शहर लाहौर के बाद अब कराची हमला,