मथुरा 8 मई 25* धोखाधडी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियोन के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना छाता* के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 106/2025 धारा 420/467/468/471/120बी आईपीसी में वाछिंत अभियुक्त दारा सिंह पुत्र पुल्लन बिहारी निवासी अगरयाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनांक 08.05.2025 को अभियुक्त के घर ग्राम अगरयाला से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
दारा सिंह पुत्र पुल्लन बिहारी निवासी अगरयाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभियुक्त का घर ग्राम अगरयाला दिनांक घटना 08.05.2025 समय 07.10 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण-*
मु0अ0स0 106/2025 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री रविन्द्र बाबू थाना छाता मथुरा ।
4.है0का0 1433 मनोज कुमार थाना छाता मथुरा ।
5.का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*