मथुरा 8 मई 25*कोसीकलां पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अवैध हथियार बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 07.05.2025 समय 22.25 बजे सुरवारी बम्बे की पुलिया के पास से एक अभियुक्त फारूख पुत्र बक्शी निवासी रोहिन्दा जिला अरनिया जिला बुलन्दशहर (उम्र 27 वर्ष) को एक तंमचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–**
फारूख पुत्र बक्शी निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर (उम्र 27 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
सुरवारी बम्बे की पुलिया के पास, थाना कोसीकलां जनपद मथुरा,
दिनांक 07.05.2025 समय 22.25 बजे
*बरामदगी का विविरण–*
1. एक अवैध तंमचा .315 बोर
2. दो अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 318/2025 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा
2. मु0अ0स0 237/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अरनिया बुलन्दशहर
3. मु0अ0स0 194/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11(1)d पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधी0
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 उ0नि0 उत्तम चौहान ।
3. का0 1577 सोनू कपाडिया ।
4. का0 2528 सूर्यप्रकाश थाना कोसीकलां मथुरा
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।