October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 8 नवंबर 2024* एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा 8 नवंबर 2024* एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा 8 नवंबर 2024* एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआज तक से

 

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन* के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.11.2024 को मुखविर की सूचना पर जुगलघाट जमुना के किनारे से एक अभियुक्त योगेश्वर पुत्र श्री गोवर्धन निवासी हनुमान रूंडी नाईयो की गली रतलाम थाना माणक चौक जिला रतलाम मध्य प्रदेश को मय एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 530/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
योगेश्वर पुत्र श्री गोवर्धन निवासी हनुमान रूंडी नाईयो की गली रतलाम थाना माणक चौक जिला रतलाम मध्य प्रदेश उम्र 39 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थानः- जुगलघाट जमुना के किनारे से थाना क्षेत्र वृन्दावन, दिनांक 07.11.2024 समय करीब 18.53 बजे ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
मु0अ0स0 530/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-*
एक नाजायज चाकू/छुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.म0उ0नि0 स्मिति पवार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.हे0का0 498 राजेश बाबू थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.हे0का0 1390 नरेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.हे0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा । ।
7.है0का0 1183 योगेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
8.का0 1683 बिक्की थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

Taza Khabar